फतेहपुर

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की हुई मासिक बैठक

खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहे में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष अम्बोल सिंह ने क्षेत्रीय किसानो की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने का किया ऐलान । ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम सभा शिवपुरी व कठरिया में सफाई कर्मी की नियुक्ति व ग्रामसभाओं में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर पंचायत सहायक काम न करने पर हटाया जाए जैसे शिवपुरी सैदपुर भूरुही
ब्लॉक विजयीपुर के कई ग्रामसभाओं में फॉगिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए ब्लॉक में तैनात सचिव शिवनंदन सिंह विकास कसोधन मनीष को किसान यूनियन की तरफ से हटाए जाने के लिए कई बार आवेदन किया गया इनको अविलंब हटाया जाए ग्राम सभा कठरिया में नाला की सफाई की जाए जल जीवन मिशन के अंतर्गत विजयीपुर ब्लॉक के सभी ग्रामों में जो पाइप लाइन डालने के लिए खड़ंजा व आर सी सी तोड़ी गई है उसकी मरम्मत की जाए ग्राम सभा गोदौरा में अन्ना मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजने का कष्ट करे आवास की पात्र अपात्र की पुरानी सूची उपलब्ध कराई जाए किसानों के धरने की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह व खागा नायब तहसीलदार अरविंद सिंह किसानों से ज्ञापन लिया वही टिकैत ग्रुप के किसानों का कहना रहा कि जब तक समाधान नहीं होगा तब तक धरना अनिश्चितकालीन रहेगा

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!