सचिव द्वारा दर्ज लूट के झूठे मुकदमे से परेशान किसान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

खखरेरू/फतेहपुर – थाना क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पौली में तैनात सचिव द्वारा लूट के झूठे मुकदमे में फंसाए जाने से परेशान किसान ने न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित किसान वसीलउद्दीन ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, जिलाधिकारी फतेहपुर एवं सहकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।
किसान का कहना है कि 23 अक्टूबर को वह अपने भतीजे के साथ खाद लेने सहकारी समिति पौली गया था, जहां सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइन में लगे थे। आरोप है कि सचिव द्वारा अनियमित तरीके से खाद की बिक्री की जा रही थी — किसी किसान को 10 बोरी तो किसी को कम दी जा रही थी।
वसीलउद्दीन ने बताया कि उसने तीन बोरी खाद की मांग की, लेकिन पुराने विवाद के चलते सचिव ने उसे खाद देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद किसानों ने यह विवाद मामूली बताया और किसी प्रकार की लूट से इंकार किया।
फिर भी, सचिव ने पुरानी रंजिश के चलते साजिशन किसान वसीलउद्दीन और उसके भतीजे पर लाखों रुपए की लूट का झूठा मुकदमा खखरेरू थाने में दर्ज करवा दिया।
पीड़ित किसान का कहना है कि वह घटना स्थल के बाहर खड़ा था और सचिव ने जानबूझकर उसे फंसाने का प्रयास किया। अब वह उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहा है।


