बईकला बाबा धाम बैरी में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हलवा भंडारे में जुटे हजारों श्रद्धालु

खखरेरू फतेहपुर। धाता विकास खंड के अंतर्गत बैरी गांव स्थित बईकला बाबा देव धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर भव्य हलवा भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर बाबा से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
आस्था और भक्ति से सराबोर इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज़ के क्षेत्रों से पहुंचकर हलवा प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। पूरे दिन बाबा धाम “जय बाबा बईकला” के जयकारों से गूंजता रहा।
भंडारे के सफल आयोजन में शुभम सिंह (पंकज सिंह), डॉ. वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनिकेत सिंह पटेल, प्रिंस तिवारी, मान सिंह, अरविंद सिंह, विजय सिंह समेत बड़ी संख्या में भक्तजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से निरंतर होता आ रहा है और यह केवल धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि गांव की एकता, सेवा और परंपरा का प्रतीक बन चुका है।


