फतेहपुर

अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटा मजदूर की मौत दो गंभीर घायल

विजयीपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के कामिनी मैरिज हॉल के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शटरिंग लाने जा रहे तीन युवकों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही किशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि किशनपुर कस्बा वार्ड नंबर 1 के निवासी तीन मजदूर ट्रैक्टर से शटरिंग लेने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर कामिनी मैरिज हॉल (गल्ला मंडी के पास) पहुंचा, चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर से हट गया और वाहन खाई में जा पलटा। हादसे में बेला सोनकर निवासी किशनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र प्रदीप सोनकर और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि “सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!