ससुर दामाद व पुत्री नें मिलकर पड़ोसी महिला को धुना
पीड़ित महिला की शिकायत पर तीन के विरुद्ध मुकदमा

खखरेरु फतेहपुर– थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गांव निवासी पीड़ित महिला रितिमा देवी पत्नी राधेश्याम, नें पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की पीड़िता शाम के समय माता पिता को खाना देने जा रहीं थी। तभी रास्ते में विजय कुमार पुत्र राम सिंह, के दरवाज़े पर गंदा पानी भरा होने के कारण पीड़िता उन्ही के घर की चौपाल से चढ़कर निकल गई। इतने में गांव का विजय कुमार, गाली गलौज करने लगा पीड़िता नें इसका विरोध किया तो दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति अपने दामाद पंकज सिंह,व पुत्री पत्रिमा देवी, को बुलाकर लात घूंसों से पिटाई कर दी जिससे पीड़िता को अंदुरुनी चोंटे आई। मारपीट के बाद सभी लोग दरवाज़े में चढ़कर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए। मारपीट की शिकायत महिला नें पुलिस की। शिकायत के आधार पर पुलिस नें विजय कुमार, पंकज सिंह, व प्रतिमा देवी, के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई करी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह, नें बताया की शिकायत के आधार पर तीन के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है।


