सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा का आयोजन
धाता में 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत निकली यात्रा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता धाता
फतेहपुर धाता नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत धाता नगर से एक पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करना था। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर बनेगा भारत’ जैसे नारे लगाए।भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में आज भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत धाता इंटर कॉलेज से कबरहा तक #पदयात्रा निकली गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसद साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक कृष्णा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज ज्ञानचंद केसरवानी,गीता सिंह, इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हंसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


