समथर नगर में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान करते गरौठा विधायक जबाहर लाल राजपूत

जिला झांसी के समथर नगर के कैरियर प्वाइंट क्लासेस शिक्षण संस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं को गरौठा विद्यायक के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत रहे एव विशिष्ट अतिथि लालता प्रसाद पांचाल जिला उपाध्यक्ष झांसी मंडल अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल दिग्विजय सिंह गुर्जर सिंह साहब करई मंडल महामंत्री भरत राजपूत अध्यक्ष सहकारी संघ पहाड़पुरा कमलेश दुबे मंडल उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह रन दूला उपस्थित ‘रहे नगर में प्रथम एवं जिले में टॉप 7 स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10 के विद्यार्थी अनमोल साहू तथा नीरज पाल आयुष प्रताप सिंह आयुष गुप्ता अनुष्का राजपूत पूर्णिमा मिश्रा साक्षी मोहिनी शाक्य विनय कीर्ति ने समथर नगर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया।
वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन डोली सैनी कशिश वर्मा पलक कुशवाहा पायल कुशवाहा शिवम अहिरवार कुमकुम राजपूत चंचल नीलू पाल लव जी अनुष्का पाल चंचल, अंकित पाल हर्ष चचौधिया नीलू पाल पलक सैन ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया, जिन्हें गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धि पर माला मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गरौठा विधायक ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुएबच्चों का मनोबल बढ़ाया
इस अवसर मोनू नगाइच चन्द्रशेखर पाल कुलदीप प्रजापति राजेंद्र राजपूत रवि कान्त राजपूत राजेश सर आकाश सर अनिल सर रघुवीर सर महेश सर व वैभव खरे अंकुर श्रीवास्तव सुनील रायकवार निर्भाल दतावली आनंद बहादुर कैलाश वर्मा इंद्रपाल कुशवाहा शुभम त्रिपाठी मनीष एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र राजपूत ने किया
कार्यक्रम मैं आए हुए अतिथि महानुभावों का आभार एवं समापन वरिष्ठ शिक्षक रविकांत राजपूत ने किया
इस अवसर पर समस्त शिक्षक अभिभावक व क्षेत्र व नगर -के गणमान्य लोग उपस्थित रहे



